शिवपुरी। जिले के बदरवास वन थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बिजरौनी में बीती रात्रि एक काला हिरन कुएं में गिर गया जिसे रेस्क्यू के माध्यम से कुएं से बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिजरोनी गांव में बीती रात्रि एक काला हिरन कुए में गिर जाने की सूचना स्थानीय नागरिकों ने वन अमले को दी। लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। इस कारण काले हिरन की हालत खराब हो गई और जैसे वन टीम ने आनन फानन में काले हिरन को कुएं से बाहर निकाला लेकिन समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज बदरवास वन थाने में हिरन का पीएम के बाद उसकी अंत्योष्टि की।
Social Plugin