शिवपुरी। सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं से टीसी काटने के ऐवज में रकम वसूलने की शिकायत जब गांव के सरपंच व पालकों ने सीएम हेल्पलाइन पर की तो बीआरसीसी द्वारा जांच के बाद शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित हो गई है।
मामला विकास खंड के शामावि वनखेड़ा का है जनपद शिक्षा केन्द्र बीआरसीसी विनोद गुप्ता ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन शिकायत के संदर्भ में जब जन शिक्षा केन्द्र के सीएसी धनीराम जाटव ने जांच की तो पाया गया कि शाला प्रभारी खेमचंद्र कोली अध्यापक शाला विना सूचना के में अनुपस्थित मिले।
शाला परिसर में उपस्थित छात्रों व पालकों से शिकायत के संबंध में पूछा गया तो संजीव लोधी व कु. बबीता ने बताया कि शाला प्रभारी ने 100 रुपए टीसी निकालने के वसूले हैं ग्रामवासियों एवं सरपंच ने पंचनामा प्रस्तुत किया कि उक्त शिक्षक कभी भी नियमित व समय पर विद्यालय नहीं खोलते हैं जिस पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाऐगी।
Social Plugin