
और मांग की कि पहले छत्री मार्ग को दुरूस्त कर वाहनों व राहगीरों के आने जाने की व्यवस्था हो तब कहीं जाकर फिजीकल मार्ग को खोदा जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित निर्माण एजेंसी कोर्ट ऑफ कंटै प्ट के लिए तैयार रहे।
इस मामले को लेकर आप पार्टी के नगर संयोजक विपिन शिवहरे के साथ अब्दुल आरिफ, राजेश कुशवाह, पूरन सेन, सतीश खटीक, जितेन्द्र ओझा व इब्राहिम खान ने मिलकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के ई.ई., कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और फिजीकल मार्ग की ाुदाई बाद में पहले छत्री मार्ग दुरूस्ती की मांग की गई है।
ज्ञापन में आप पार्टी के नगर संयोजक विपिन शिवहरे ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर की रिट याचिका क्रं.डब्ल्यू.पी.नं.4369/2014 (पीआईएल) पीयूष शर्मा विरूद्ध म.प्र.राज्य और अन्य के लिए 9 अक्टूबर 2014 में आप प्रति शिकायतकर्तागण के द्वारा हलफनामा प्रस्तुत कर जनता को आपके सीवर निर्माण कार्य से लगातार हो रही परेशानी एवं की जा रही अनियमितताओं के संबंध में अंडरटेकिंग दी गई थी जिसका कि आपकी एजेंसी और निर्माण कार्य एजेंसी दोनों ही उल्लंघन कर रहे है।
यहां हलफनामे में सीवर निर्माण से लगातार हो रही परेशानी एवं की जा रही अनियमितताओं के संबंध में शिकायत है। इसके अलावा निर्माण एजेंसी के ठेकेदार के द्वारा पुराने बस स्टैण्ड से फिजीकल कॉलेज तक जोन वाले मार्ग तक खुदाई प्रस्तावित है
लेकिन इसके पूर्व शहर की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग छत्री रोड़ बीते तीन माह से बंद है ऐसे में फिजीकल मार्ग कंपनी द्वारा सीवर खुदाई के नाम पर खोदा गया तो इससे नगरासियों को भारी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए पहले माधवचौक से लेकर छत्री मार्ग को दुरूस्त किया जावे अन्यथा छत्री रोड़ के मार्ग को सुधारे बिना फिजीकल मार्ग खोदा गया तो आप पार्टी धरना, प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
पीएचई विभाग के ईई ने दिया आश्वासन
इस शिकायत के संदर्भ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के ई.ई. एस.के.जैन ने आप पार्टी को आश्वस्त किया है कि वह पहले छत्री मार्ग को दुरूस्त करेंगें बाद में फिजीकल मार्ग की खुदाई होगी। इस आश्वासन पर फिलहाल आप पार्टी ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है लेकिन जब तक निर्माण कार्य को पूर्ण कर जनहित में नहीं सौंपा जाता तब तक फिजीकल मार्ग की खुदाई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।