शिवपुरी। बीती रात्रि पिछोर थाना क्षेत्र के करारखेड़ा और नांद के बीच चार अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर हमला बोल दिया जिसमें बैठे चार लोगों को बदमाशों ने लाठियों से पीटा और उनके मोबाईल नगदी व सोने के आभूषण लूटकर ले गए। फरियादी वाहन चालक भूपेन्द्र रावत, जगदीश शर्मा, कौशल शर्मा और बलराम शर्मा को वाहन क्रमांक एमपी 07 ईसी 01091 से भोपाल से चला था। जिन्हें बदमाशों ने लूट लिया। यहां बदमाशों ने मारपीट के बाद चारों के चार मोबाईल, दो सोने की जंजीर, तीन अंगूठी सोने और एक सोने का छल्ला व 25 रूपए नगदी लूट लिये और वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद वाहन चालक भूपेन्द्र ने पुलिस को सूचित किया। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 394 सहित 11/13 एमपीडीपी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पिछोर में बदमाशों ने कार लूटी
3/04/2016
0
शिवपुरी। बीती रात्रि पिछोर थाना क्षेत्र के करारखेड़ा और नांद के बीच चार अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर हमला बोल दिया जिसमें बैठे चार लोगों को बदमाशों ने लाठियों से पीटा और उनके मोबाईल नगदी व सोने के आभूषण लूटकर ले गए। फरियादी वाहन चालक भूपेन्द्र रावत, जगदीश शर्मा, कौशल शर्मा और बलराम शर्मा को वाहन क्रमांक एमपी 07 ईसी 01091 से भोपाल से चला था। जिन्हें बदमाशों ने लूट लिया। यहां बदमाशों ने मारपीट के बाद चारों के चार मोबाईल, दो सोने की जंजीर, तीन अंगूठी सोने और एक सोने का छल्ला व 25 रूपए नगदी लूट लिये और वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद वाहन चालक भूपेन्द्र ने पुलिस को सूचित किया। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 394 सहित 11/13 एमपीडीपी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Tags