शिवपुरी-शिवपुरी कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर बदरवास थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और इस चैकिंग में दो ट्रक पकड़े गए। यहां बदरवास थाने पर एएसआई हरीश, आर.राजबहादुर व विनय ने चैकिंग अभियान चलाया तो ट्रकों को रोका जिसमें एच.आर.55 टी.7361 एवं एच.आर.55 पी.0988 को रोका जिस पर दोप.2 बजे पकड़े गए इन ट्रकों में ड्रायवर वकील पुत्र मो.जुबैर निवासी मेवात हरियाणा, रफीक पुत्र जहान खान निवासी मेवात हरियाणा, क्लीनर मो.मुफीद पुत्र जहान खान निवासी मेवात हरियाणा मिले और इनसे पूछताछ की। यहां इन लोगों को पकड़कर थाने में ट्रक सहित खड़ा किया और बाद में कैंट थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस आई और इन्हें ले गई। आगे की कार्यवाही गुना कैंट थाना पुलिस द्वारा की जाएगी। बताया गया है कि यह ट्रक चालक लूट करके आए थे यह सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। चैकिंग में पकड़े गए दो लूट के ट्रक
3/04/2016
0
शिवपुरी-शिवपुरी कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर बदरवास थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और इस चैकिंग में दो ट्रक पकड़े गए। यहां बदरवास थाने पर एएसआई हरीश, आर.राजबहादुर व विनय ने चैकिंग अभियान चलाया तो ट्रकों को रोका जिसमें एच.आर.55 टी.7361 एवं एच.आर.55 पी.0988 को रोका जिस पर दोप.2 बजे पकड़े गए इन ट्रकों में ड्रायवर वकील पुत्र मो.जुबैर निवासी मेवात हरियाणा, रफीक पुत्र जहान खान निवासी मेवात हरियाणा, क्लीनर मो.मुफीद पुत्र जहान खान निवासी मेवात हरियाणा मिले और इनसे पूछताछ की। यहां इन लोगों को पकड़कर थाने में ट्रक सहित खड़ा किया और बाद में कैंट थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस आई और इन्हें ले गई। आगे की कार्यवाही गुना कैंट थाना पुलिस द्वारा की जाएगी। बताया गया है कि यह ट्रक चालक लूट करके आए थे यह सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया।
Tags