शिवपुरी-वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे 05 मार्च को एक दिवसीय प्रवास के दौरान अनेको कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया 5 मार्च को प्रात: 9 बजे कत्थामिल के सामने ए.बी.रोड पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन, प्रात: 9.30 बजे लोक निर्माण विभाग द्वारा रघुनाथ राम दिनकर टी.व्ही.टावर रोड़ का, प्रात: 10 बजे श्री कालियामर्दन कृष्ण मंदिर में धर्मशाला निर्माण एवं मंदिर जीर्णोद्वार कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक न्यूब्लॉक शिवपुरी में नगर पालिका द्वारा निर्मित सड़कों का लोकापर्ण कर जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका द्वारा जलवितरण व्यवस्था की समीक्षा करेंगी। रात्रि 9 बजे कार द्वारा शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।