शिवपुरी-जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.के.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला शिवपुरी के छ: चयनित स्थलों पर 05 मार्च से 19 मार्च 2016 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य शिविर 05 मार्च 2016 को प्रात: 10.30 बजे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी (आईटीआई) में अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री कमर इकबाल खान की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं के अधिकारों से संबंधित कानूनों की जानकारी से संबंधित शिविर 08 मार्च 2016 को पुलिस क यूनिटी हॉल शिवपुरी में मु य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्रीमती प्रिया शर्मा की उपस्थिति में, प्लीबार्गेनिंग एवं बंदियों के अधिकार संबंधी जानकारी शिविर 10 मार्च 2016 को दोपहर 2 बजे जिला जेल शिवपुरी में व्यवहार न्यायाधीश शिवपुरी श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया की उपस्थिति में, बच्चों के वैधानिक अधिकार एवं बाल दुव्र्यापार रोकने के संबंध में शिविर 11 मार्च 2016 को शाम 4 बजे ग्राम सिरसौद में तथा सामान्य कानूनी अधिकारों की जानकारी शिविर 18 मार्च 2016 को ग्राम ठेव (सतनवाड़ा) में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री रविन्द्र कुमार शर्मा की उपस्थित में, मीडिएशन जागरूकता शिविर 19 मार्च 2016 को दोपहर 2 बजे एडीआर सेंटर शिवपुरी में समस्त न्यायाधीशगण जिला न्यायालय शिवपुरी की उपस्थिति में आयोजित किए जाएगे।