शिवपुरी। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा लाईन एवं सबस्टेशन पर अतिआवश्यक सुधार कार्य किए जाने हेतु 05 मार्च 2016 को प्रात: 10 बजे से सांयकाल 5 बजे तक 33 के.व्ही. फ ीडरों पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
33 के.व्ही. के सतनवाड़ा, नरवर, भैसाना, नौहरी, जसराजपुर, डांगबंगला शिवपुरी, बाणगंगा शिवपुरी, बालाजीधाम, उच्चदाब उपभोक्ता कत्थामिल एवं पीएचईडी घसारई आदि फीडरों पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त 132/33 के.व्ही.उच्चदाब उपकेन्द्र कोलारस से निकलने वाले 33 के.व्ही.फीडर क्रमश: कोलारस, खरैह, लुकवासा, रामराई, रमतला आदि पर भी विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।