शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर नए 5 शेड लगाए गए है। इन शेडों के उपयोग से यात्रियों व आमजन को काफी राहत मिलेगी। यहां शेडों का लोकार्पण लायने साउथ की डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ललिता मेहता द्वारा किया गया। जिन्होनें क्लब की इस सेवा गतिविधि को सराहा और ऐसे प्रयासों को अन्य सामाजिक संस्थाऐं भी शामिल हो इसके लिए प्रयास होने चाहिए। इस मौके पर लायन्स साउथ अध्यक्ष रविन्द्र गोयल, सचिव रवि पोद्दार, पवन जैन, राजेन्द्र शिवहरे, महिपाल अरोरा, गिर्राज, गंगाधर, मुकेश जैन, जितेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।लायनेस साउथ ने स्टेशन पर लगाए 5 नए शेड
3/04/2016
0
शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर नए 5 शेड लगाए गए है। इन शेडों के उपयोग से यात्रियों व आमजन को काफी राहत मिलेगी। यहां शेडों का लोकार्पण लायने साउथ की डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ललिता मेहता द्वारा किया गया। जिन्होनें क्लब की इस सेवा गतिविधि को सराहा और ऐसे प्रयासों को अन्य सामाजिक संस्थाऐं भी शामिल हो इसके लिए प्रयास होने चाहिए। इस मौके पर लायन्स साउथ अध्यक्ष रविन्द्र गोयल, सचिव रवि पोद्दार, पवन जैन, राजेन्द्र शिवहरे, महिपाल अरोरा, गिर्राज, गंगाधर, मुकेश जैन, जितेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।
Tags