शिवपुरी- आर्य समाज शिवपुरी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि वेदों की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत कार्यरत आर्य समाज शिवपुरी द्वारा भव्य रूप से वेद उद्वारक, राष्ट्रभक्त महर्षि दयाननद सरस्वती जयंती एवं ऋषि बोध उत्सव का आयोजन कल 06 मार्च को स्थानीय आर्य समाज मंदिर पर किया जा रहा है। प्रात: 8:30 बजे हवन पूजन व आर्शीवचन होंगें। इस दौरान वक्ता द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला जाएग और उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनमानस को बताया जाएगा। इसके अलावा ऋषि बोध उत्सव भी होगा। इस दौरान अधिक से अधिक सं या में आर्य समाज के प्रतिनिधियों व धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है। आर्य समाज द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती एवं ऋषि बोध उत्सव कल
3/04/2016
0
शिवपुरी- आर्य समाज शिवपुरी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि वेदों की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत कार्यरत आर्य समाज शिवपुरी द्वारा भव्य रूप से वेद उद्वारक, राष्ट्रभक्त महर्षि दयाननद सरस्वती जयंती एवं ऋषि बोध उत्सव का आयोजन कल 06 मार्च को स्थानीय आर्य समाज मंदिर पर किया जा रहा है। प्रात: 8:30 बजे हवन पूजन व आर्शीवचन होंगें। इस दौरान वक्ता द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला जाएग और उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनमानस को बताया जाएगा। इसके अलावा ऋषि बोध उत्सव भी होगा। इस दौरान अधिक से अधिक सं या में आर्य समाज के प्रतिनिधियों व धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है।
Tags