
इस चुनाव में दिनभर से गर्मजोशी का नजारा लोगो मे देखने को मिला और लोगो को इस पहले चुनाव में किस पार्टी का अध्यक्ष बनता है यह देखने के लिए लोगो में काफी उमंग थी। पोहरी तहसील में ग्राम छर्च में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आर्थिक प्रयास से ग्राम छर्च में डेम का निर्माण करवाया गया था।
जिससे छर्च एंव आसपास के ग्रामीणों की असिंचित भूमि को सिंचित किया जा सकें जिससे किसानों को अपनी फसल मे पानी के चलते ज्यादा फायदा मिलेगा आज उसी डेम के जल उपभोक्ता संस्था छर्च के चुनाव थे।
जिसमे पोहरी से जनपद उपाध्यक्ष व कांग्रेस के युवा विधानसभा प्रभारी अरविन्द चकराना के अथक प्रयास से एंव श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आर्शीवाद से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजीलाल के छोटे भाई रामस्वरूप धाकड को जल उपभोक्ता संस्था छर्च के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुये है। यह सब प्रयास जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द चकराना की वजह से संभव हो पाया है।
रामस्वरूप धाकड को जल उपभोक्ता संस्था छर्च के अध्यक्ष पद निर्विरोध निर्वाचित होने पर वधाई देने वालों मे रामजीलाल धाकड पूर्व जिला पंचायत सदस्य, लखपत धाकड सरपंच, केशव धाकड, कन्हैयालाल धाकड, गजनलाल कुशवाह ,प्रेम कुशवाह, भूटा कुशवाह, पप्पू कुशवाह , बच्चू जाटव, ईश्वरलाल कुशवाह, अशोक सिंह धाकड आदि ने वधाई दी।