
इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने बताया कि झांसी टोल नाका से गुजरने वाले वाहन चालकों से यहां पदस्थ नए प्रबंधक मित्तल द्वारा जबरन अवैध वसूली, गाली-गलौज व मारपीट की जा रही है।
यहां जबरन ही ओवरलोड वाहनों के नाम पर अवैध उगाई कर ट्रक चालकों को प्रताडि़त किया जा रहा है जबकि भारत सरकार के राजपत्र में भी 5 प्रतिशत ओवरलोड वाहनों को छूट दी गई है। बाबजूद इसके आरटीओ सिकंदरा पर भी जिन वाहनों को चैक करके छोड़ा जाता है उन पर भी झांसी टोल नाके द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
यूनियन ट्रक चालकों के हितों के प्रतिबद्ध है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि झांसी टोल नाके पर ट्रक चालकों से गुण्डागर्दी व अवैध वसूली की जाए। इस मामले की शिकायत संंबंधित विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक एन.एच.आर.आई को भी लिखित रूप से यूनियन द्वारा की गई जिसमें शीघ्र प्रबंधक मित्तल के व्यवहार में परिवर्तन, उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में ट्रक चालकों द्वारा टोल नाके की इस गुण्डागर्दी के विरोध में बेमियादी चक्काजाम कर ट्रकों के पहिए थाम दिए जाऐंगें।