शिवपुरी। शहर की राजेश्वरी रोड पर अग्रवाल मेडि़कल पर दो ठगो ने मेडि़कल स्टोर के गल्ले से 40 हजार रूपए उड़ा दिये। बताया गया है कि संचालक से ठगो ने दवाई मंगी और दवा को लेने दुकानदार अंदर गए वैसे ही गल्ले मेे से ठगो ने रूपए उड़ा दिए और गायब हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ओमप्रकाश अग्रवाल आज दोपहर अपनी दुकान पर बैठे हुए थे उसी समय दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनकी दुकान के पास रूके। युवकों में से एक हेलमेट सवार बदमाश मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा जबकि दूसरे बदमाश ने दुकानदार से खांसी की दवा मांगी। दवा की शीशी लेने के पूर्व ही बदमाश ने 500 रूपए निकाल कर दुकानदार को दे दिये।
बताया जा रहा है कि ठगो ने पहले पैसे गल्ले की रैकी करने को दिए वृद्ध दुकानदार ने 500 में से 100 रूपए काटकर 400 रूपए उसे वापस कर दिये और इन्ही रूपयो के अदान-प्रदान मेें ठगो ने गल्ले में रखे पैसे देख लिए।जैसे की दुकानदार पैसे वापस कर खांसी की शीशी लेने अंदर कमरे में गए वैसे ही ठग ने गल्ले में रखे 40 हजार रूपए गायब कर दिए। बदमाश को रूपए निकालते देखकर दुकानदार ने चिल्लाना शुरू किया लेकिन तब तक उक्त बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया।