
यह घटना 9 मार्च की बताई जा रही है। लेकिन दोनो कर्मचारियों को जंगल में नौकरी करनी थी इस कारण इन्होंने इस घटना का जिक्र किसी से नही किया। जब बाद में लुटे कर्मचारियों ने घटना अपने स्टॉफ से शेयर की तो रेलवे के अधिकारियों ने इन्है समझाया जब जाकर यह दोनो कर्मचारी ममला दर्ज कराने को राजी हुए। इस पर पुलिस तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 392, 34 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोटनराम कोली गेटमैन के पद पर रेलवे के गेट क्रमांक 34 सी पर चाबीमैन रामप्रसाद अहिरवार के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। घटना दिवस 9 मार्च को रात 11:30 बजे तीन अज्ञात बदमाशों हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और उन्होंने दोनों कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डरा धमकाया और उनकी तलाशी ली। जहां बदमाश दोनों कर्मचारियों से उनके मोबाईल लूटकर ले गए। इससे घबराये दोनों कर्मचारियों ने अपना मुंह बंद कर लिया और घटना की जानकारी किसी को भी नहीं दी। बाद में उन्होंने अपने अन्य कर्मचारी साथियों को उनके साथ हुई घटना बताई। तो मामला रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा जिन्होंने दोनों पीडि़त कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया और पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए राजी किया और कल उक्त दोनों कर्मचारी गोपालपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।