कानपुर-इंदौर शताब्दी वीडियोकोच दुर्घटनाग्रस्त, 26 घायल, तीन मरे



शिवपुरी- गुरूवार-शुक्रवार की अलसुबह उन यात्रियों पर मुसीबत बनकर गिरी जो शताब्दी एक्सप्रेस वीडियोकोच बस में सवार होकर कानपुर उत्तरप्रदेश से होकर इंदौर की ओर जा रही था। तभी देहरदा के समीप यह बस राजस्थान के ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही बस ड्रायवर सहित अन्य दो सवारियों की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में 26 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणजन व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। वहीं मृतकों के शव बरामद कर मामला जांच में ले लिया है। 

यह हुए घायल
इस दुर्घटना में शताब्दी वीडियोकोच बस में सवार अनेकों सवारियां घायल हो गई। जिसमें उदय सिंह पुत्र रामसिंह चौहान निवासी इन्दौर, रामसिंह पुत्र सुल्तान सिंह चौहान निवासी इंदौर, रामखिलोन पुत्र सियाराम प्रजापति निवासी सिरसौ थाना कुठेन जिला जालौन, किशन पुत्र मलखान सिंह सेंगर निवासी जालौन, अभिषेक पुत्र जगत सिंह कुशवाह निवासी कानपुर, रामबाबू पुत्र फूल सिंह ठाकुर निवासी कालपी, हीरालाल पुत्र स्व.श्याम अग्रवाल निवासी कानपुर, मिथलेश पुत्र विक्रमजीत निवासी कानपुर, सुकुमारी पत्नि जगत सिंह कुशवाह निवासी कानपुर, सिद्धू मंसूरी पुत्र जहूर मंसूरी निवासी उरई, सोनू पुत्र कोमल यादव निवासी झांसी, बृजमोहन पुत्र गोविन्द चौधरी निवासी रांठ हमीरपुर उप्र, नीरज पुत्र बैजनाथ मिश्रा निवासी कन्नौज उप्र, अनीता पत्नि राममोहन दीक्षित निवासी बर्रा कानपुर, भारती पत्नि अनिल यादव निवासी इंदौर, रामबाबू पुत्र रामगरीब मौर्य निवासी इंदौर, सतीश पुत्र बाबूराम दीक्षित निवासी कानपुर, रामजी पुत्र आसेर निवासी रायबरेली, अंजली पत्नि सेसू यादव निवासी झांसी, संतोष पुत्र सत्यनारायण त्रिवेदी निवासी कानपुर, कौशल्या पत्नि रामसिंह कुशवाह निवासी भोगनीपुर, रामङ्क्षसह पुत्र घसीटा कुशवाह निवासी भोगनीपुर, विक्रम पुत्र नितिन गुप्ता निवासी कानपुर, गोविन्द पुत्र बाबूराम पाल निवासी जालौन व पवन पुत्र कृष्णबिहारी कुशवाह निवासी कानपुर शामिल है।

तीन की मौके पर ही हुई मौत
इस दुर्घटना में महिला रेखा पत्नि राजू यादव निवासी झांसी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि निर्मला पत्नि हीरालाल अग्रवाल निवासी कानपुर की स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में मौत हो गई। इसके अलावा दुर्घटना में ट्रक ड्रायवर अनीस शेख निवासी ऐता उरई की मौके पर ही मौत हो गई। 

दोनों मामलों में हुई क्रास कायमी
इस मामले में पुलिस ने क्रास कायमी की है जिस पर बस चालक श्यामबाबू पुत्र फूल सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी जालौन की रिपोर्ट पर ट्रक क्रं.आर.जे.11 जी.ए.8300 के विरूद्ध अप.क्रं.87/16 पर धारा 279,337,304ए ताह के तहत मामला पंजीबद्ध किया जबकि दूसरी ओर ट्रक क्रं.आर.जे.11 जी.ए.8300 के चालक ने रिपोर्ट किया कि बस क्रं.एम.पी.30 पी.1061 के चालक द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें ड्रायवर की मौत हो गई। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक की रिपोर्ट पर बस चालक के विरूद्ध अप.क्रं.88/16 पर धारा 304ए ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।