
उक्त कार्यक्रम अग्रवाल युवक-युवती परिचय स मेलन था जो 6 से 8 फरवरी तक आयोजित हुआ। इस स मेलन में 12 नव द पतियों के तय हुए जो भविष्य में अपने जीवन साथी के रूप में नए जीवन की शुरूआत करेंगें। इस दौरान मंच से ओजस्वी संचालन को लेकर राजेश गोयल ने बड़े सरल स्वभाव से अपनी शैली में संचालन किया जिससे प्रभावित होकर कई जोड़े भी तय हुए, शेरो-शायरी, कविताओं और प्रखर वक्ताओं के रूप में अपनी वाणी से कार्यक्रम को सुशोभित करने पर राजेश गोयल का स मान आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस स मान पर उन्हें विजयपुर कार्यक्रम में शामिल होकर बधाई देने वालों में समाजसेवी अमन गोयल, केशवदास पंसारी, दीपक प्रधान, संजय जैन, कमलेश गुप्ता आदि शामिल रहे।