
पीडि़त वृद्ध इकबाल पुत्र रहीम बक्श उम्र 65 वर्ष निवासी सईसपुरा ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह सईसपुरा में अपने घर पर बैठा था तभी दो युवक जावेद खान और कलीम खान निवासी सईसपुरा वहां आ गये और उन्होंने बिना कोई बातचीत किये गालीगलौंच शुरू कर दी।
जब आरोपियों से मना किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जाते-जाते धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे।