
जानकारी के अनुसार पोहरी थानातंर्गत ग्राम भटनावर के रहने वाले बंटी उर्फ कल्ला बाथम उम्र 22 वर्ष पुत्र रमेश बाथम बीती रात्रि अपने खेत पर पानी देने अपने परिजनो के साथ गया था। रात्रि के 12 बजे के आसपास खेत पर 2 नकाबपोश बदमाश आ धमके।
,
जब अपहत्त कल्ला के पिता रमेश बाथम ने इन बदमाशो से पूछा कि कौन हो,तो बदमाशो ने अभद्रता के गालीग्लौच शुरू कर दी जिससे डर कर रमेश अपने साथी राधे बाथम,भरत और मोनू के साथ भाग गए।
कुछ देर बाद जब यह लौटकर खेत पर आए तो खेत पर बनी टपरिया में कल्ला गायब था। परिजनो ने खोजबीन की तो पास ही धनिया के खेत में कल्ला की चप्पल पडी हुई मिली। और धनियां के खेत में पेड टूटे मिले इससे यह परिजनो को यह प्रतीत हुआ की यह अपहरण के दौरान कल्ला ने बदमाशो से बचने का प्रयास भी किया है।
बताया गया है कि रात्रि में 2 बजे परिजन भटनावर चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस इस अपहरण की सूचना पर सुबह घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। जैसा की आज सुबह सूचना मिल रही थी कि अपहरण करने वाले डकैत हथियार बंद और सं या में 4 थे।
लेकिन पुलिस के प्रांरभिक पूछताछ में अपहरण करने वालो की सं या 2 बताई जा रही है। और बदमाशो के पास कोनसे हथियार थे यह कल्ला के परिजन पुलिस को नही बता पाए। इस अपरण काण्डं में एक और कहानी पुलिस के सामने आई है कि कल्ला की सगाई विजयपुर में हुई थी और यह सगाई टूट गई थी।
इस कारण पुलिस की एक टीम विजयपुर भी गइ्र्र है। समाचार लिखे जाने तक यह टीम विजयपुर से वापिस नही आई है। पोहरी पुलिस ने इस मामले में 2 अज्ञातो के खिलाफ धारा 364,365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।