शिवपुरी। आज ग्वालियर से प्रकाशित दो अखबारो ने खबर प्रकाशित की है। अभी मुठभेड में 33 हजार के ईनामी चंदन गड़रिया की 10 हजार की ईनामी,प्रेमिका गर्भवती है और जल्द ही किसी भी निजी नर्सिंग होम में अपनी डिलेवरी करवा सकती है।
लेकिन शिवुपरी समाचार डॉट कॉम के सूत्रो का कहना है कि दस्यू सुंदरी चंदा गड़रिया गर्भवती नही है। सूत्रो ने दावा किया है कि वह अपने साथ गर्भनिरोध दवाईया भी रखती है। वह पढी लिखी और तेज तर्रार है जंगल के जीवन में गर्भधारण करना पुलिस से भी बड़ा सकंट है। इसके अतिरिक्त चंदन गड़रिया से पुलिस के साथ मुठभेड के समय पुलिस को एक बैग मिला है जिसमें चंदा गड़रिया के सजने सबरने का समान मिला है और यह सभी समान ब्रांडेड है।