
जानकारी के अनुसार बदरवास नगर का प्रसिंद्व इलेक्ट्रिोनिक शोरूम विमल टेंड्रिगं कंपनी मेें गुजरी रात अचानक आग लग गई है। यह शोरूम 2 मंजिला इमारत में है। इस शोरूम में रखा पूरा का पूरा इलैक्ट्रिेानिक का समान टीवी,फ्रिज,कूलर,पंखे एंव वॉशिग मंशीन,और शोरूम में फनीचर्स सहित स ाी समान स्वाहां हो गया। इसी इमारत की ग्राडंउ लोर में मेडिकल की दुकान भी जलकर खाक होने की भी जानकारी आ रही है।
जानकारी के अनुसार विमल ट्रेडिग़ कंपनी का शोरूम दो मंजिला इमारत मे है और इसके मालिक विमल गोयल तीसरी मंजिल पर निवास करते है और रोज की तरह वह अपने शोरूम को बंद करके गए। बताया गया है कि आज सुबह 5 बजे बदवास के पार्षद राजेन्द्र ग्वाल और बदरवास के नागरिक आज सुबह प्रभात फैरी में जा रहे थे।
तभी उन्होने विमल ट्रेंडिगं कंपनी के शोरूम में से धुआ निकलता देखा। तो उन्होने किसी तरह विमल टै्रंडिंग कंपनी के मालिक को सूचना दी। पुलिस और डायल 100 को फोन किया गया। तत्काल फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुंची लेकिन फायर बिग्रेड पहुचंने पर सब कुछ खाक हो गया था।
वही इस घटना का दुखद: पहलू यह है कि सूचना के बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नही पहुचा है। इसी 2 मंजिल ईमारत में ग्राउंड लोर पर मेडिकल की दुकान भी थी। इसके मालिक भी विमल गोयल ही है। इस दुकान में भी फनीचर्स सहित दबाईया भी आग में राख हो गई।
हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रशासन के पहुचने से पहले ही इस इमारत के तीसरी मंजिल पर निवास कर रहे विमल गोयल के परिवार को बदरवास के आम नागरिको ने सीढीयो और रस्सीयो से उतारा। इस इमारत की तीसरी मंजिल पर विमल गोयल के घर पर 4 सिलेंडर भी भरे रखे थे वे भी आग की चपेट में आ गए और काले पढ गए।
लेकिन बदरवास के नागरिको के सूझबूझ और साहस से इन चारो सिलेंडरों को नीचे उतारा गया। अगर बदरवास की आम जनता तत्काल विमल जैन के परिवार की सहयता नही करती तो यह हादसा बडा हो सकता था।