
जिसको दिनारा पुलिस ने वाहन सहित एक आरोपी को 51 किलो 450 गांजे के साथ जप्त कर लिया हैं। इस गांजे की कीमत लगभग साढे तीन लाख रूपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गाड़ी अवैध रूप से गांजे का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर से करैरा एसडीओपी सीवीएस रघुवंशी व थाना प्रभारी दिनारा आर.आर.तिवारी को त्वरित कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिये गए।
उक्त सूचना पर एसडीओपी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी दिनारा अपने बल के साथ पिछोर तिराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही तभी मारूति 800 की चैकिंग जिसमें दो बोरे 51 किलो 450 ग्राम गांजा भरा था।
जिसे आरोपी घनश्यामदास उर्फ श्याम सिंह पुत्र जनार्दन सिंह राजपूत उम्र 47 साल निवासी बरह थाना चिरगांव जिला झांसी उ.प्र. से झांसी ले जाते पाये जाने से गिर तार किया गया एवं अवैध गांजा 51 किलो 450 ग्राम एवं मारूति कार क्रमांक यूपी 93 पी 0466 जप्त की। जप्त किये गए गांजे की कीमत लगभग 470000 रूपए हैं।
उक्त आरोपी घनश्यामदास उर्फ श्याम सिंह पुत्र जनार्दन सिंह राजपूत, राजकुमार राजपूत निवासी अछरौनी थाना खनियांधाना से खरीद कर लाया था। राजकुमार राजपूत पुलिस वाहन देखकर रास्ता से आरोपी के साथ से फरार हो गया था। उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 71/16 8/20 एडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित आरआर तिवारी, स.उ. निरीक्षक कल्याण ङ्क्षसह, संजय भगत, ताराचंंद, गोविन्द सिंह, सेवाराम पाण्डेय, मनीष कुमार, हिंमाशु चतुर्वेदी, दीपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं। टीम शामिल सभी लोगों को एसडीओपी श्री रघुवंशी द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।