
भारतीय संस्कृति के तहत राष्ट्रीयता की ाावना जागृत करने के उद्ïदेश्य से आयोजित इस वन्देमातरम्ï बोलो लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन न बरों पर दो हजार आठ सौ छप्पन फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम्ï बोला गया।
शहर भर के फोन दो घंटे तक इस वन्देमातरम्ï की आवाज से घनघनाते रहे। इसका लकी ड्रा शाम को निकाला गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं ग्यारह सांत्वना पुरस्कार सहित कुल चौदह भाग्यशाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसका प्रथम पुरस्कार आशिक अली ने प्राप्त किया।
इसके उपरांत अतिथियों द्वारा लकी ड्रा निकाला गया। इस मौके पर शाखा के संरक्षक सुरेश कुमार बंसल, अध्यक्ष इंजी. के.बी.चतुर्वेदी, सचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंघल, संयोजक नीरज जैन, श्याम सिंघल, डा. प्रमोद बिंदल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ये बने लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता
शिवपुरी। गणतंत्र दिवस की संध्या को प्रतियोगिता का ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार शिवपुरी के आशिक अली को मिला। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार लुकवासा की रजनी जैन एवं तृतीय पुरस्कार कोलारस के अरविन्द कुमार रजक ने प्राप्त किया।
ग्यारह सांत्वना पुरस्कार उमा जुनेजा, सीमा अग्रवाल, दिनेश जैन, सरिता मंगल, जतिन अग्रवाल, दिलीप शुक्ला, दिनेश कुशवाह, दीपिका श्रीवास्तव, रामचन्द्र लोधी एवं अमन गोयल ने प्राप्त किए।