शिक्षा व्यवस्था की जमीनी ताकत है अतिथि शिक्षक,परन्तु मांग पूरी नही

0
खनियॉधाना। खनियॉधाना ब्लॉक के 500 से ज्यादा अध्यापक मंगलवार को हड़ताल पर रहे। हडताल बी आर सीसी ऑफिस के सामने बैठे ।  ऐसे में ज्यादातर स्कूलों में अतिथि शिक्षकों ने व्यवस्थाएं संभाली । कई जगह अतिथि शिक्षक नहीं होने पर विद्यार्थियों की पढाई बंद रही। 

अध्यापक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सरकार सिेह लोधी, सचिव सियाराम कडारे ने बताया समान कार्य समान वेतन, शिक्षा विभाग में संविलियन और अंतरिम राहत की दो किस्तों के एकसाथ भुगतान की मांग को लेकर अध्यापक वर्ग हड़ताल पर हैं। 

आखिरकार मु यमंत्री को टीचरो की ताकत, समझ मे आगई। फिर भी जिक्र नही किया। बीते दिन मु यमंत्री अपने निवास पर अध्यापको को स बोधित कर रहे थे। लेकिन उन्होने शिक्षण व्यवस्था की जमीनी ताकत अतिथि शिक्षको का नाम भी नही लिया। 

जबकि शिक्षक बिहीन स्कूलो मे मजदूरो से कम मानदेय पर डिग्रीधारी अतिथि शिक्षक शिक्षण कार्य स पन्न करा रहे है। चूॅकि अतिथि शिक्षको ने प्रदेश के मुखिया से कोई सरकारी खजाना नही मांगा। केबल स्थायी संविदा शिक्षक बनाने की मांग की। 

क्योकि बर्षो से शिक्षण कार्य स पन्न कराते आ रहे है। जिनके पास रोजगार का अन्य कोई चारा नही है। कुछ अतिथि शिक्षक वेरोजगार हो गये। ऐसे मे डिग्रीधारी डीएडए,बीएड अतिथि शिक्षको को संविदा शिक्षक बनाये जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। 

और अतिथि शिक्षको का मानदेय बढाने की मांग ाी पिछले लंबे समय से की जा रही है। इसके लिये माननीय हाईकोर्ट राज्य सरकार को आदेश कर चुका है। फिर भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!