डीपीसी के निलबंन पर अभी भी छाई धुंध

शिवपुरी। डीपीसी के निलबंन पर आज दिन शासकीय गलीयरो में अपवाहो का बाजार गर्म रहा। आज डीपीसी शिरोमणि दुबे ऑफिस आए जरूर लेकिन अपनी कुर्सी पर नही बैठे बाबू की कुर्सी पर ही बैठे रहे। 

1 दिसबंर के सरकार के इस निलबंन के आदेश को पलटने के लिए डीपीसी शिरोमणि दुबे ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। निलबंन के दूसरे दिन डीपीसी दुबे ने दिन 2 दिसबंर को अपना दिन भोपाल बल्लभ भवन में व्यतीत किया। और अपने निलबंन को  नही रूकवा सके। 

3 दिसंबर को डीपीसी दुबे ने अपने ऑफिस आए ओर अपी कुर्सी पर डट गए कहते रहे मुझे मेरें निलबंन का आदेश नही मिला है। लेकिन अचानक दोपहर को डीपीसी कार्यालय के अधिकृत मेल पर राज्य शासन के द्वारा डीपीसी के निलबंन का आदेश आ गया और इसको लेकर डीपीसी ऑफिस से चले गए। 

आज दोपहर को डीपीसी अचानक ऑफिस आए और अपनी कुर्सी पर नही बैठे और एक बाबू की कुर्सी पर जा जमे। 1 घंटा ऑफिस में बैठ कर चले गए। दूसरी ओर निलबिंत हुए डीओ अपनी निलबंन की खबरे सुनते ही ऑफिस नही आए। लेकिन डीपीसी अभी भी अपना निलबंन का रूकवाने का हुंकार भी भरते रहे। 

दूसरी ओर खबर यह भी आ रही है की दीपक पांडे कल शनिवार को डीओ और डीपीसी का प्रभार ले सकते है।