शिवपुरी। पुलिस महकमे में आज फिर फेरबदल किया गया है। दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को भौंती थाने पर पदस्थ किया गया है जबकि भौंती थाने से प्रकाश पटेरिया को यातायात की कमान दी गई है।
दिनारा थाने में अब रामराज तिवारी को सतनवाड़ा से भेजा गया है। जबकि सतनवाड़ा अभी रिक्त है। फिजीकल चौकी प्रभारी जयसिंह यादव को गोवर्धन थाना प्रभारी बनाया गया है। यहाँ बता दें कि गोवर्धन थाना प्रभारी एच.एस. रघुवंशी को शराब ठेकेदार से कथित महीना मांगे जाने के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया था।