डेढे साल बाद दर्ज हुआ लूट का मामला, सीमा विवाद में उलझा रहा

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने जून 2014 में वाहन चालक को जहरीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी लूटने के मामले को लगभग डेढ़ साल बाद दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी की कायमी की है।

खास बात यह है कि सीमा विवाद के कारण डेढ साल बाद पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से यह मामला कायम हो सका। पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 328 और 379 का मामला कायम किया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी बृजेन्द्र कुमार पुत्र हीरालाल कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ऐटा जिला जालौन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं अपनी नई पिकअप वाहन को पोहरी वायपास से राजगढ़ की ओर ले जा रहा था।

पोहरी वायपास पर ही अज्ञात बदमाशों ने उसकी कोल्डडिं्रक में जहरीला पदार्थ मिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। चालक को पोहरी वायपास पर छोड़ कर बदमाश वाहन लूट कर ले गए।

इस मामले में जब बृजेन्द्र कुमार ने कोतवाली में लूट की रिपोर्ट लिखाने की कोशिश की तो इस मामले को पुलिस ने सीमा विवाद में उलझा दिया और लगभग डेढ साल तक कोई कायमी नहीं की।

लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को दर्ज करने का आदेश दिया। तब कहीं जाकर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कायमी की है।