वन विभाग की टीम पर हमला बोलने वालों पर मामला दर्ज

शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन कर रहे लोगों द्वारा विगत दिवस वन टीम पर हमला बोलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरोपियों ने वनपाल सहित वन रक्षक और वन समिति के सदस्यों की मारपीट की थी और रेत से भरा ट्रेक्टर लेकर भाग गए थे।

विदित हो कि 29 अगस्त की रात्रि वन विभाग की टीम में शामिल  वनपाल हरिशंकर कुशवाह, वनरक्षक गोपाल तिवारी और वन समिति की टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी।

जहां उन्हें अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर मिले जिन्हें उन्होंने रोक लिया, और जब उनसे पूछताछ की तो आरोपी सतेन्द्र बुन्देला, मुन्ना परमार, कृपा सिंह ने टीम पर हमला बोल दिया। इस घटना में फरियादी वनपाल हरीशंकर कुशवाह, वन रक्षक गोपाल तिवारी वन समिति के दो सदस्यों को चोटें आई थीं।

इस मामले की शिकायत एक आवेदन के माध्यम से पीडि़त वन पाल ने थाने में की जिसकी जांच के बाद कल अमोला पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353 शासकीय कार्य में बाधा सहित 186, 294, 323, 506 बी 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।