बैराड़ नपं के पूर्व सीएमओ सतीश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर पंचायत के सीएमओ के के शिवहरे की शिकायत पर बैराड़ थाना पुलिस ने पूर्व सीएमओ सतीश अग्रवाल पर चार्ज न देने एवं शासकीय रिकॉर्ड की महत्वपूर्ण फाइलें ले जाने के आरोप में धारा 409 के तहत एफ आईआर दर्ज की है।

गौरतलब है कि नप बैराड़ में छह माह से सीएमओ पदस्थ होने से विवाद चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर 2 सितंबर को अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने सीएमओ सतीश अग्रवाल को हरपालपुर जिला छतरपुर में उनके मूल उच्च श्रेणी लिपिक पद पर स्थानांतरित कर दियाए लेकिन श्री अग्रवाल ने वर्तमान सीएमओ के के शिवहरे को चार्ज नहीं दिया और न ही परिषद की कैशबुक, चेकबुक और महत्वपूर्ण फाइलें लौटाईं।

इसकी शिकायत नपं अध्यक्ष एवं पार्षदों ने कलेक्टर राजीव दुबे से की। कलेक्टर ने पोहरी एसडीएम एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को बैराड़ भेजकर अलमारी का ताला निकालकर बैराड़ सीएमओ का चार्ज केके शिवहरे को देने के निर्देश दिए।

तहसीलदार एवं सीईओ डूडा ने नपं आकर अलमारी खुलवाई थी, लेकिन रिकार्ड में कैशबुक तथा कई महत्वपूर्ण फाइलें नहीं मिलीं। इस मामले में सीएमओ ने लिखित शिकायत बैराड़ थाना पुलिस से की थी।

इस आधार पर रविवार को पुलिस ने पूर्व सीएमओ सतीश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।