पाल युवा मंच करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

0
शिवपुरी। पाल युवा मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की प्रतिभावान शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययनरत होनहार छात्र-छात्राओं को स मानित किया जाएगा। इस स मान समारोह में भाग लेने वाले पाल,बघेल व ग्वाल समाज की प्रतिभाओं से आवेदन मंागे गए है। पाल युवा मंच के इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राजू ग्वाल व नेपाल बघेल ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी को कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अलग-अलग प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागी को जहां मिनी लेपटॉप, मोबाईल व नगद राशि के साथ पुरूस्कृत किया जाएगा तो वहीं अन्य प्रतिभागी जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगें उन्हें स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 60 प्रतिशत से अधिक के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राऐं शामिल होंगी जो अपने आवेदन व फार्म स्थानीय अमेजिंग क प्यूटर दीनदयाल मार्केट द्वितीय तल अस्पताल चौराहा पर व माया मोबाईल सेंटर पुराना बस स्टैण्ड, राजू ग्वाल 09893930924,नेपाल बघेल 09993920560 से फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते है फार्म के साथ सहयोग शुल्क व पाल बघेल टाई स पत्रिका का सदस्य होना आवश्यक है। प्रतिभागीयों से आग्रह है कि वह शीघ्र अतिशीघ्र फार्म प्राप्त कर इस कार्यक्रम में शामिल हों और समाज को गौरान्वित करें।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!