शिवपरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि राधे ट्रेडर्स का मालिक किसानों के साथ धोखाधड़ी कर 50 लाख लेकर शिवपुरी से फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू आर्य पूत्र लायकराम आर्य निवासी फतेहपुर 31 नं. कोठी के पास निवास करते है और उनकी बडोदी पर पुस्तैनी जमीन है यह अपने परिवार को पालन पोषण कृषि से ही होता है।
सोनू आर्य ने कोतवाली में आवेदन दिया है कि हमने राधेट्रेडर्स और उनके पार्टनर विनायक ट्रेडर्स को अपना सोयाबीन बैचा था। जिसका मुल्य 1,65,000 रू है उक्त फर्म के मालिक मुकेश गुप्ता और उनके पार्टनर बलवीर कुशवाह को बैचा था। उन्होने हमे पैसा कुछ दिन बाद देने को बोला है।
इसी तरह मुकेश गुप्ता को सिरसौद थाना क्षेत्र गांव पूरबढ़ाना के निवासी बाबूलाल रावत पुत्र स्व.पन्नालाल रावत ने भी अपना गेंहू जिसकी कुल कीमत 654750 रू का बैचा और पेमेन्ट एक माह के बाद देने का वादा किया परन्तु जब हम राधेट्रडर्स टोगंरा रोड पर लेने पहुचें तो दुकान बंद मिली। पडोसियों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि यह दुकान पिछले कई दिनो नही खुल रही है। उक्त आवेदन किसान बाबूलाल रावत ने सिरसौद थाने में दिया है।
दोनो प्रार्थियों ने जब अपना पैसा मंगा तो मुकेश गुप्ता का कहना था कि मेे पैसे दे दूंगा अभी मेरा पैसा कहीं फंस गया है। बताया गया है कि मुकेश गुप्ता मुरैना का रहने वाला है और पिछले पांच साल से शिवपुरी में अपने साढू रमेश चंद गोयल श्योपुर वाले निवासी विजयपुरम कॉलोनी में किराए से रहते थे।
जानकारी यह भी आ रही है कि यह दोनो किसानों को मामला तो पुलिस तक पंहुच चुका है लेकिन मुकेश गुप्ता ने किसान बंटी बंसल, केदारी गुप्ता, पूरन राठौर, और जसविंदर सिंह की लाखो रूपए की कृषि उपज लेकर शिवपुरी से अपनी फैमिली लेकर फरार हो गए है और मुकेश गुप्ता के मोबाईल भी बंद आ रहे है।
बताया गया है कि शिवपुरी से मुकेश गुप्ता लगभग 50 लाख रूपए लेकर फरार हो गया है। मुकेश गुप्ता के पार्टनर बलवीर कुशवाह अभी शिवपुरी के रूधावली क्षेत्र में एक स्कूल का संचालन करते है। दोनो आवेदन कर्ताओ का कहना है कि इनके पार्टनर को मुकेश गुप्ता की पूरी जानकारी है। अभी फिलहाल दोनो थाने इन आवेदनो पर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू आर्य पूत्र लायकराम आर्य निवासी फतेहपुर 31 नं. कोठी के पास निवास करते है और उनकी बडोदी पर पुस्तैनी जमीन है यह अपने परिवार को पालन पोषण कृषि से ही होता है।
सोनू आर्य ने कोतवाली में आवेदन दिया है कि हमने राधेट्रेडर्स और उनके पार्टनर विनायक ट्रेडर्स को अपना सोयाबीन बैचा था। जिसका मुल्य 1,65,000 रू है उक्त फर्म के मालिक मुकेश गुप्ता और उनके पार्टनर बलवीर कुशवाह को बैचा था। उन्होने हमे पैसा कुछ दिन बाद देने को बोला है।
इसी तरह मुकेश गुप्ता को सिरसौद थाना क्षेत्र गांव पूरबढ़ाना के निवासी बाबूलाल रावत पुत्र स्व.पन्नालाल रावत ने भी अपना गेंहू जिसकी कुल कीमत 654750 रू का बैचा और पेमेन्ट एक माह के बाद देने का वादा किया परन्तु जब हम राधेट्रडर्स टोगंरा रोड पर लेने पहुचें तो दुकान बंद मिली। पडोसियों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि यह दुकान पिछले कई दिनो नही खुल रही है। उक्त आवेदन किसान बाबूलाल रावत ने सिरसौद थाने में दिया है।
दोनो प्रार्थियों ने जब अपना पैसा मंगा तो मुकेश गुप्ता का कहना था कि मेे पैसे दे दूंगा अभी मेरा पैसा कहीं फंस गया है। बताया गया है कि मुकेश गुप्ता मुरैना का रहने वाला है और पिछले पांच साल से शिवपुरी में अपने साढू रमेश चंद गोयल श्योपुर वाले निवासी विजयपुरम कॉलोनी में किराए से रहते थे।
जानकारी यह भी आ रही है कि यह दोनो किसानों को मामला तो पुलिस तक पंहुच चुका है लेकिन मुकेश गुप्ता ने किसान बंटी बंसल, केदारी गुप्ता, पूरन राठौर, और जसविंदर सिंह की लाखो रूपए की कृषि उपज लेकर शिवपुरी से अपनी फैमिली लेकर फरार हो गए है और मुकेश गुप्ता के मोबाईल भी बंद आ रहे है।
बताया गया है कि शिवपुरी से मुकेश गुप्ता लगभग 50 लाख रूपए लेकर फरार हो गया है। मुकेश गुप्ता के पार्टनर बलवीर कुशवाह अभी शिवपुरी के रूधावली क्षेत्र में एक स्कूल का संचालन करते है। दोनो आवेदन कर्ताओ का कहना है कि इनके पार्टनर को मुकेश गुप्ता की पूरी जानकारी है। अभी फिलहाल दोनो थाने इन आवेदनो पर जांच कर रही है।