श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली विशाल कलश यात्रा

शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 17 में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए विशाल कलश यात्रा आज नगर के मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से निकली। यहां कथा के मु य यजमान पारीक्षत बालकिशन सपत्निक श्रीमती पार्वती ग्वाल यादव (दूध वाले) के साथ शामिल हुए जो सिर पर श्रीमद् भागवत कथा को रखकर कलश यात्रा में शामिल हुए। 

इस दौरान कलश यात्रा के पीछे बग्गी में श्री पाताली हनुमान मंदिर महंत लक्ष्मणदास महाराज, बड़े हनुमान मंदिर के महंत पुरूषोत्तम दास जी महाराज व कथावाचक बाल व्यास पं.भरत शास्त्री (वृन्दावन धाम) चल रहे थे। इस दौरान कथा में देवी भागवत पारीक्षत सुरेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह यादव पार्षद, जगन पाल, राजेश पंडितजी, छोटे लाल यादव आदि सहित लुधावली के अन्य गणमान्य लोग  मौजूद रहे। 

कलश यात्रा मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से होकर गुरूद्वारा, झांसी तिराहा, रेंज ऑफिस से गुना वायपास होकर लुधावली स्थित पाताली हनुमान मंदिर पहुंची जहां विधि-विधान से कथा का पूजन किया गया तत्पश्चात कथा का वाचन हुआ। 

कथा के प्रथम दिन कथा का महत्व बताया गया जिसमें आयोजक, श्रावक और प्राणी मात्र सभी लाभान्वित होते हैं इसलिए कथा का धर्मलाभ लेना चाहिए। कथा प्रतिदिन दोप.1 बजे से सायं 5 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहेगी जिसमें समस्त धर्मप्रेमीजनों से कथा स्थल श्री पाताली हनुमान मंदिर लुधावली पहुंचकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।