शहीदों की शहादत में निकली पैदल मशाल यात्रा, झांसी मेें होगी 11 तोपो की सलामी

शिवपुरी। अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान स्थल तात्याटोपे स्मारक से वीरांगना लक्ष्मी बाई के बलिदान स्थल के लिए शहीदों की शहादत में पैदल मशाल यात्रा निकाली गई। इस मशाल यात्रा को कलेक्टर शिवपुरी राजीवचन्द्र दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  

बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष  व्ही.एस.मौर्य और संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट समिति की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में शिवपुरी से झांसी के लिए पैदल मशाल यात्रा निकाली गई। 

इस मशाल यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, वीरेन्द्र रघुवंशी, नपं अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे, एसडीओ अवधेश सक्सैना, अन्ना समर्थक मनोज गौतम, श्रीमती नन्दिनी-महेन्द्र शर्मा, वार्ड पार्षद आकाश शर्मा, प्रेस क्लब के वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, एकता परिषद के रामप्रकाश शर्मा, मीडिया से रशीद खान, राजू ग्वाल यादव, मणिकांत शर्मा, बृजेन्द्र भार्गव आदि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया तत्पश्चात कलेक्टर व अन्य अतिथियों ने अमर शहीद तात्याटोपे के स मुख 11 तोपों की सलामी देकर यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा नगर में अस्पताल चौराहा होते हुए, कष्टमगेट से निकलकर आर्य समाज रोड़ से होत हुए लक्ष्मीनिवास से निकलकर एबी रोड़ माधवचौक होकर गुरूद्वारा से झांसी तिराहा होते हुए झांसी के लिए रवाना हुई। 

पैदल मशाल यात्रा का नगर में जोरदार आतिशी स्वागत किया गया। जहां माधवचौक चौराहे पर प्रेम स्वीट्स,वीर सावरकर पार्क पर शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे, भाजपा नेता भरत अग्रवाल, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, बांकड़े हनुमान मंदिर पर महंत गिरिराज जी व डॉ.गिरीश जी महाराज द्वार एवं आईबी के जफर भाई व कर्नल गुरूब श ढिल्लन समाधि स्थल पर इस यात्रा का स्वागत करते हुए भोजन व्यवस्था की गई है। 

यात्रा देर शाम तक करैरा पहुंचेंगी यहां करैरा में कांग्रेस नेता वीनस गोयल द्वारा करैरा में अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्थल पर रात्रि के समय शहीदों की शहादत में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जहां पैदल यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा को रात्रि विश्राम व भोजन व्यवस्था की गई है तत्पश्चात अगले दिन 18 जून को यह यात्रा करैरा से निकलकर, दिनारा, रक्शा से होकर झांसी पहुंचेगी।
               
केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती करेंगीं आगवानी
शिवपुरी से निकली इस पैदल मशाल यात्रा का झांसी में केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती आगवानी करेंगी। जहां झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल पर इस मशाल यात्रा को समर्पित कर 11 तोपों की सलामी दी जाएगी। 

केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का यह कार्यक्रम पोहरी के पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे के प्रयासों से हुआ है जिन्होंने स्वयं पहल करते हुए केन्द्रीय मंत्री को इस यात्रा की आगवानी का अनुरोध किया और उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए स्वयं 18 जून को इस यात्रा का स्वागत व आगवानी में मौजूद रहने की अनुमति दी है।