Vaibhav Computer शिवपुरी का उभरता तकनीकी शिक्षा संस्थान


Vaibhav Computer & Management Education ,शिवपुरी का एक उभरता इंस्टटूयूट है। यह संस्था म.प्र. शासन द्वारा स्थापित एंव संचालित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,भोपाल (MPRPSV)से मान्यता प्राप्त है। संस्था की स्थापना वर्ष 2011 में उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए की गइ है।

संस्था की स्थापना का मुख्य उद्देशय छात्रो को Quality and Value based Education  देना है। और Quality Education  सिर्फ Highly Qualifide Facultied के द्वारा ही प्रदान की जा सकती है। संस्था स्थापना के प्रथम वर्ष से ही संस्था में पढाए गए सभी कोर्स में बहुत ही अच्छा परीक्षा परिणाम दिया गया है।

संस्था के डारेक्टर श्री नितेन्द्र कुमार गुप्ता (नितिन सर) शहर के एक जाने माने कम्प्यूटर के टीचर है इन्है कम्प्यूटर टीचिंग के लगभग 12 वर्ष का अनुभव है। इनके द्वारा पढाए गए कई छात्र-छात्रायें अच्छी नौकरी प्राप्त कर चुके है और बहुत से छात्र-छात्रायें उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। संस्था द्वारा वर्तमान में BCA (3 Year) ,PGDCA (1 Year) , DCA (year) कोर्स संचालित किए जाते है और यह सभी कोर्स माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविधालय भोपाल (MPRPSV) से मान्यता प्राप्त है।

  • विशेषताएं
  • शहर के मध्य में स्थित विशाल कैम्पस
  • प्रथम सत्र में ही सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम
  • प्रतिदिन प्रेक्टीकल सुविधा
  • विशाल एंव अत्याधुनिक एलसीडी कम्प्यूटर लैब
  • सभी कम्प्यूटर्स पर इंटरनेट सुविधा
  • सभी विषयो के कम्प्यूटराइज्ड नोट्स
  • अनुभवी फेकल्टी द्वारा अध्यापन
  • कमजोर छात्र-छात्राओं के लिये विशेष कक्षाऐं
  • पिछली परिक्षाओं में पूछें गये प्रश्रों का समाधान
  • परीक्षा से पहले सभी विषयों का रिवीजन
  • न्यूतम फीस और अतिरिक्त फीस नहीं
  • सीसीटीवी कैमरा द्वारा सुरक्षित केम्पस