मुनि प्रकर्ष सागर के सानिध्य में मनेगी महावीर जयंती

शिवपुरी ब्यूरो। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती  दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मुनि प्रकर्ष सागर महाराज के सानिध्य में मनाई जाएगी। जैन समाज द्वारा जहां बाईक रैली के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली जाएगी वहीं महावीर जयंती के दिन नगर के प्रमुख मार्गों से श्रीजी की शोभा यात्रा निकलेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जयंती पर आकर्षण का केन्द्र होंगे।

संपूर्ण जैन समाज द्वारा सामूहिक रूप से भागीदारी कर मनाई जाने वाली इस महावीर जयंती समारोह की शुरूआत 1 अप्रैल को बाईक रैली के साथ प्रभात फेरी से प्रात: 5 बजे होगी। जिसमें महावीर जिनालय से बाईक रैली प्रारंभ होकर नगर के समस्त जिनालयों की बंदना कर वापस महावीर जिनालय पर संपन्न होगी।

जहां ध्वजा रोहण होगा। साथ ही भगवान महावीर स्वामी विधान का भव्य आयोजन भी जैन समाज द्वारा महावीर जिनालय पर होगा। जिसमें मुनिश्री प्रकर्ष सागर महाराज का मंगल सानिध्य और आशीष बचन सुनने का शुभ अवसर भी जैन समाज को मिलेगा।

साथ ही रात्रिकालीन भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पाठशाला परिवार द्वारा महावीर जिनालय पर किया जाएगा।

नगर के प्रमुख मार्गो पर होगी भगवान की आगवानी
दो अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रात: 9 बजे से श्रीजी की रथ यात्रा चन्द्रप्रभू जिनालय से प्रारंभ होगी। जो सदर बाजार, माधव चौक, महावीर स्वामी मार्ग, कोर्ट रोड़, कीर्तिस्तंभ चौक से कस्टम गेट होते हुए वापस चन्द्रप्रभू जिनालय पहुंचेगी जहां भगवान का मस्तिष्क अभिषेक किया जाएगा।

जिन मार्गो से रथ यात्रा निकलेगी उन मार्र्गों पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की आरती उतारकर उनकी आगवानी की जाएगी।

मुनिश्री धर्मसभा को करेंगे संबोधित
महावीर जयंती पर आयोजित होने वाली दोपहरकालीन विशिष्ठ धर्मसभा अपरान्ह तीन बजे से महावीर जिनालय पर प्रारंभ होगी। जिसमें मुनि प्रकर्ष सागर महाराज द्वारा भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर मंगल प्रवचन किये जाऐंगे।

इस अवसर पर श्रुतधाम बीना से ब्रह्मचारी संदीप सरल का भी मंगल मार्गदर्शन मिलेगा। साथ रात्रि में पाठशाला परिवार द्वारा अखिल भारतीय बालकवि स मेलन एवं नृत्य नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।