प्रशासन से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपने न्यूनतम वेतन व अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर बीपी माथुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताए नारे लगा रही थी जिसमें उनका कहना था कि हम फूल नही चिंगारी है और भारत की नारी है।

ज्ञापन में मु य रूप से मांग थी कि उनका वेतन पिछले तीन महिनो ने नही मिल रहा है वही जो आंगनवाड़ी केन्द्र किराए पर है उनका किराया भी विभाग द्वारा भुगतान नही किया जा रहा जिसके चलते अब आंगनवाड़ी केन्द्र खाली करने की स्थिति बन गई है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का कहना है कि वे कई वर्षो से शासन व समाज के लिए काम कर रही है। इसके बाद भी उन्हें नियमित कर्मचारी नही बनाया गया है। उन्हें जो मानदेय दिया जाता है उसमें परिवार का ठीक तरह से गुजारा भी नही हो पाता। ऐसे में पिछले तीन महिनो से वह मानदेय भी नही मिला है।

ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि उनकी मांगे जल्द नही मानी गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होगी और  इसकी पूरी जि मेदारी प्रशासन की होगी।
फोटो- डिप्टी कलेक्टर बीपी माथुर को ज्ञापन सौंपती आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए।