शनिवार से शुरू होगा अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन

शिवपुरी। अपने भावी जीवन साथी की तलाश करने के उद्देश्य से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा युवक-युवती परिचय स मेलन का आयोजन आज गांधी पार्क मैदान में किया जा रहा है। आयोजन को गतिशीलता और भव्यता प्रदान करने के लिए समाज का हरेक वर्ग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर नए रिश्तों की डोर में बंधने का प्रयास करेगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथिद्वयों द्वारा किया जाएगा। जिसमें युवक-युवतियों सहित उनके परिजन कार्यक्रम में शामि होंगे और कार्यक्रम को सफल बनाऐगें। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्ल्ूा) व महामंत्री सुदर्शन प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के लिए गांधी पार्क मैदान में एक बड़ा पाण्डाल लगाया गया है और स मेलन की व्यवस्थाओं के लिए सभी को अपने-अपने दायित्व सौपे गये हैं।

जिनमें वित्त व्यवस्था महेश गोयल, अमानती सामान गृह अग्रवाल मित्र मण्डल, जल व्यवस्था द्वारिका प्रसाद कार्या वाले, भोजन व्यवस्था मोहन जी सेसई वाले, मेला व्यवस्था रामेश्वर जी गुप्ता, कैलाश गुप्ता, स्वास्थ्य व्यवस्था डॉ. दिनेश गोयल, किट वितरण व्यवस्था मित्र मण्डल, मेल-मिलाप समिति श्रेयांस जैन, सुआलाल किलावली वाले, गोपाल टोंगरा वाले, हरिओम नरियल वाले, हरिबल्लभ बंसल, आवास व्यवस्था पियूष गुप्ता, अंकेश गुप्ता, पत्रिका मिलान सतीश गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, पूछताछ व्यवस्था महेन्द्र गोयल, सुरक्षा व्यवस्था अग्रवाल महासभा, कूपन व्यवस्था अग्रवाल फें्रड्स क्लब, मंच व्यवस्था राजेश गोयल, गणेश गुप्ता, शैला अग्रवाल संभालेंगें।

कार्यक्रम को गतिशीलता प्रदान करने के लिए प्रधान संयोजक गोपालकृष्ण चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता (दीपू), उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महामंत्री सुदर्शन प्रधान, सह संयोजक सुआलाल गुप्ता किलावनी वाले, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, सह मंत्री आदेश गुप्ता, प्रचार मंत्री मनीष बंसल व मथुरा प्रसाद गुप्ता सहित समाज का हरेक वर्ग कार्यरत है।

आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने सभी समाज बन्धुओं से आग्रह किया है कि वह अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय इस परिचय स मेलन के माध्यम से कराऐं। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के युवक-युवतियों के बायोडाटा से सुसज्जित परिचय स्मारिका पुस्तक का भी अतिथिद्वयों द्वारा विमोचन किया जाएगा। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने सभी समाज बन्धुओं से आग्रह किया है सभी समाज बंधु कार्यक्रम में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनायें।