कलश यात्रा के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू

शिवपुरी-शहर के झांसी रोड़ स्थित प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर रामनवमीं के दिन से लेकर हनुमान जयंती तक भव्य संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी एवं श्री खेड़ापति भक्त मण्डल द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई जहां महिलाऐं सिर पर कलश रखकर चल रही थी वहीं मु य यजमान नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी भी सपत्निक श्रीमती बबीता शर्मा के साथ सिर पर श्रीमद् भागवत कथा को आगे लेकर चल रहे थे।

मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज एवं बाल व्यास पं.नीलेशकृष्णा शास्त्री भी  रथ पर सवार होकर जन-जन को अपना आर्शीवाद प्रदान कर रहे थे। यह कलश यात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने पहुंची।

यहां  इच्छापूर्ण कलश का विधिवत पूजन किया गया तत्पश्चात बाल व्यास पं.नीलेश कृष्ण शास्त्री ने अपनी ओजस्वी वाणी में धर्मप्रेमीजनों को कथा का रसपान कराया। कथा के प्रथम बाल व्यास नीलेश शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा पूजन व विधि के बारे में बताया और इससे मिलने वाले फलादेश को समझाया।

कार्यक्रम में श्री खेड़ापति भक्त मण्डल समिति ने अंचल के समस्त धर्मप्रेमीजनों से कार्यक्रम स्थल खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है। कथा 03 अप्रैल को समापन होगी जबकि 04 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी व 5अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।