शिवपुरी मेले में शिल्प बाजार की हस्तशिल्प कला बनी आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी ब्यूरो। सिद्धेश्वर वाणगंगा मेला प्रांगण में शिल्प बाजार लगाया गया है। जिसमें देश भर से हाथ से बने हस्त शिल्प कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामान के स्टॉल लगाये गए हैं। जिसमें हाथ की नक्काशी से बनाये गए विभिन्न प्रकार के आयटम इस शिल्प बाजार में विकने के लिए लाये गए हैं।


शिल्प मेले के आयोजक मुंशीलाल शिक्षक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा लगाया गया हैं। शिल्प मेले का बीते दिनों नपा. उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी द्वारा फीता काटकर शिल्प मेले का शुभारंभ कर दिया गया है। 

मेला प्रांगण में लगे शिल्प बाजार में देशभर के मशहूर हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का विक्रय किया जा रहा है। शिल्प बाजार में बनारसी साड़ी, शूट मटेरियल, भदोही की कालीन, गुजराती लेडीज बैग, क्रॉस मेटल ज्वैलरी, पिपरमैसी, मेरठ के खादी कुर्ते व शर्ट, उज्जैन के वटिक शूट, हैंडलूम की बैड सीट, असम के कैन फर्नीचर, केनकर साडिय़ां, दिल्ली की लेडीज स्कर्ट, लेडीज लैदर पर्स, कोसा की कॉटन की साडिय़ां, रूडकी के एंटिक शर्ट पीस, सारंगपुर की नाइट लै प सहित अनेक वस्तुएं मेले में उपलब्ध हैं ।