झांसा देकर महिला के जेवरात चुराए

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में सुजुकी शोरूम के निकट एक महिला के साथ दो बाईक सवार युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। युवकों ने महिला को समझाईश का झांसा दिया और उसके कान के झुमके व गले की चैन को उतरवाया और बैग में र ावा दिया, बाद में स्वयं इन्हीं बाईक सवारों ने महिला के बैग को जांच के लिए कहा तो उसमें से गहने गायब कर दिए। जब महिला बस स्टैण्ड पहुंची तो अपने बैग से जेवरात गायब दे ा उसके होश उड़ गए और वह कोतवाली पहुंची। पुलिस ने मामला पंजीबद्घ कर जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुासर ाागवती पत्नि सो ाचंद्र नामदेव निवासी पोहरी अपनी रिश्तेदारी में अशोकनगर जिले में शादी समारोह में गई हुई थी। जब वह विवाह समारोह संपन्न कर अपने घर को जा रही थी कि त ाी पोहरी चौराहे पर उतरी और पैदल-पैदल अपने गतंव्य के लिए बस स्टैण्ड को जा रही थी। इसी बीच बाईक सवार दो युवक आए और महिला से बोले कि इन दिनों छीनाझपटी करने वाले बदमाश शहर में घूम रहे है इसलिए आप अपने जेवरों को सं ााल कर र ो, जिस पर महिला ाागवती ने इन दोनों युवकों की बात मानकर गले की चैन व कान के झुमको को निकालकर बैग में र ा दिया, बाद में इन्हीं युवकों ने जांचके लिए बैग ांगाला और इन्हें चुराकर ााग ाड़े लिए। जब महिला बस में बैठी तो उसने अपना बैग तलाशा जिस पर महिला ने बैग से गहने गायब होते दे ा शोर मचा दिया और ाीड़ इकठ्ठा हो गई। महिला ने अपनी आपबीती पुलिस कोतवाली को बताई और पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में ले लिया है। बताया जाता है कि चोरी गए गहने की कीमत डेढ़ तौला सोने की है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रूपये बताई गई है।