शिवपुरी। शहर के बीचों बीच सुभाष कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर वहां से लगभग तीन लाख रूपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चेारी गए माल में सर्वाधिक रूप से सोने-चांदी के आभूषण थे जबकि नगदी केवल 14 हजार रूपये ही चोर उड़ा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्घ कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुासर शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष कालोनी मे बीती रात एक घर को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुऐ लगभग तीन लाख रूपय मूल्य के गहने और 14 हजार रूपय पर हाथ साफ कर दिया बताया जा रहा है की चोरो ने इस घर को उस बक्त अपना निशाना वनाया जब घर के सभी लोग एक कार्यक्रम मे शामिल होने अपने गॉव सतनबाडा गये थे। जब इस घर के लोग गॉव से लोटकर आये तो घर के ताले टूटे हुऐ देखे और घर मे रखी अलमारी के लोकर को भी टूटा हुआ पाया इस चोरी की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मोके पर पहुचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी वही इस चोरी मे पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। बताया जाता हैे कि सुभाष कालोनी मे रहने वाले छोटू पवैया अपने परिवार के साथ सतनबाडा गॉव गये थे और जब सुबहा लोटे तो घर के ताले टूटे हुऐ देखे जब घर के अन्दर ये लोग गये तो अलमारी भी टूटी हुई थी और तलाश करने पर अलमारी मे रखे सोने चांदी के जेबर सहित 14 हजार रूपय भी गायब थे
इनका कहना है
पुलिस ने मौके पर पहुचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिीया है और फिं गर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से छानबीन की जा रही है जिसमें चोरी गए माल की पड़ताल शुरू कर दी है। हम गंभीरता से मामले की जांच कर रहे है।
निशा अहिरवार
एस.आई फिजीकल चौकी शिवपुरी