शिवपुरी। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर सोमवार 12 जनवरी को भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वामी विवेकानन्दकी भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि उपरान्त अपने क्षेत्र के दस विद्यालयों के सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय से पांच बच्चों सहित इस निबंध प्रतियोगिता में दस विद्यालयों के पचास बच्चे शामिल होंगे जो आज के संदर्भ में स्वामी विवेकानन्द जी की प्रासंगिकता विषय पर निबंध लेखन करेंगे।
कार्यक्रम सह संयोजिका श्रीमती रितु नागपाल ने बताया कि भारत विकास परिषद के प्रेरणा स्रोत आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंती12 जनवरी को वीर तात्याटोपे शाखा गरिमामय ढंग से मनाएगी। इस अवसर पर शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शाखा द्वारा स्थापित स्वामी विवंकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं श्रद्धांजलि उपरान्त दोपहर एक बजे से स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में शाखा के निर्धारित क्षेत्र के स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी विद्यार्थियों को तत्समय ही आज के संदर्भ में स्वामी विवेकानन्द जी की प्रासंगिकता विषय पर निबंध लेखन करना होगा। निबंध प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती पर 12 जनवरी को होने वाली निबंध प्रतियोगिता में रंगढ़ रेनवो स्कूल, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आईपीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल, शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल, एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल, गुरु नानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, विन्नी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कार्यक्रम स्थल पर समय पूर्व पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में शाखा के निर्धारित क्षेत्र के स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी विद्यार्थियों को तत्समय ही आज के संदर्भ में स्वामी विवेकानन्द जी की प्रासंगिकता विषय पर निबंध लेखन करना होगा। निबंध प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती पर 12 जनवरी को होने वाली निबंध प्रतियोगिता में रंगढ़ रेनवो स्कूल, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आईपीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल, शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल, एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल, गुरु नानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, विन्नी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कार्यक्रम स्थल पर समय पूर्व पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया है।