शिवपुरी। विधायक यशोधरा राजे सिंधिया इन दिनों अपने पदीय जिम्मेदारियों को निभाने के बजाए दूसरे ऐसे कामों में ज्यादा फोकस कर रहीं हैं जो आमजनता के बीच चर्चाओं में आ जाएं और मीडियाई लोकप्रियता हासिल हो। इसी के चलते शिवपुरी से झांसी जाते वक्त वो अचानक सिंघम बन गईं और रॉंग साइड चल रहे वाहनों को सबक सिखाना शुरू कर दिया।
सिंधिया मध्यप्रदेश में केबीनेट मंत्री भी हैं। बीते रोज वो शिवपुरी में एक सुलभ कांप्लेक्स का शुभारंभ करने झांसी से आ रहीं थी। इसी दौरान उन्हांने सिंघम स्टाइल में ट्रेफिक कंट्रोल किया। दिनारा से पहले ही उन्होंने अपना पूरा काफिला रुकवाया और गलत दिशा में चल रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। बम्बई से कानपुर जा रहे इस ट्रक के चालक को खूब झपट लगाई। वो भी चुपचाप सुनता रहा, लेकिन वापस नहीं लौटा। बड़ी जद्दोजहद के बाद ट्रक चालक सही दिशा से ट्रक ले जाने को राजी हुआ।
वो कुछ दूर आगे चलीं तो एक तीन पहिया वाहन भी गलत दिशा में आता हुआ दिखाई दिया। यातायात सप्ताह चल रहा था और आज तो सिंधिया भी सिंघम बन गईं थीं, सो फिर काफिला रुका, तीन पहिया वाहन को पकड़ा और लताड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने एक बाईक सवार को भी गलत दिशा में चलने का दोषी पाया, पकड़ा और डांटा भी। उसे भी वापस सही दिशा में भेजा गया।
कुल मिलाकर झांसी से शिवपुरी तक केबीनेट मंत्री खुद ही ट्रेफिक कंट्रोल करतीं आईं, शिवपुरी पहुंचकर उन्होंने एसपी को आपबीती बताई और निर्देश दिए कि वो यातायात पर ध्यान दें, हाईवे पर लोगों को गलत दिशा में चलने से रोकें। हांजी, नाजी के साथ पूरा कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। प्रशासनिक पकड़ कहीं दिखाई नहीं दी। उस सरकारी वर्दीधारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जो वाहनों को गलत दिशा में जाने दे रहा था।