शिवपुरी। मात्र कुछ ही दिनो में फोन पर प्यार को गया और प्रेम की पीगें बढऩे के बाद जब युवती की अपने प्रेमी से खटपट हो गई तो वह घर से भागी और इधर-उधर घूमने लगी। इसी बीच वह शिवपुरी आकर निवास करने लगी और देहात पुलिस के हाथ लग गई।
जिस पर पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि वह जिला गुना के म्याना क्षेत्र की है जहां युवती के बयानों के आधार पर उसके माता-पिता को बुलाया और फिर उसे म्याना पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि जब युवती भागी थी तब वह स्वयं को बालिग बता रही थी लेकिन पुलिस ने इसे जब देखा तो यह नाबालिग नजर आई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के विरूद्घ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के म्याना के ग्राम अगरा में निवास करने वाली सविता (परिवर्तित नाम) को कैलाबाड़ा निवासी सतीश शिवहरे से दूरभाष पर बात हुई और यह बात बढ़ते-बढ़ते इतनी हो गई कि दोनों प्रेम के आगोश में समा गए और बीते लगभग 15 दिन पहले सविता अपने घर से बिना बताए सतीश के कहने पर भाग गई।
जिस पर सविता के परिजनों ने तत्काल पुलिस थाना म्याना जिला गुना में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान सविता सीधे अपने प्रेमी कैलबाड़ा राजस्थान में सतीश शिवहरे के पास पहुंची और उसके साथ कुछ दिन वहां रूकी लेकिन अपने आप को कैलबाड़ा में असुरक्षित मानते हुए यह प्रेमी जोड़ा शिवपुरी में देहात थाना क्षेत्र में आ बसा।
यहां कुछ दिन यह लोग सही रहे इसी बीच आए दिन सविता और सतीश के बीच विवाद होने लगा। यह विवाद इतना बढ़ा कि सविता ने अचानक सतीश और अपने किराए का घर छोड़ दिया, जब वह इधर-उधर भटक रही थी कि तभी देहात थाना की महिला पीएसआई कोमल परिहार को यह मिल गई।
पुलिस ने जब सविता से पूछताछ की तों उसने सारी आपबीती पुलिस को बता दी। पुलिस ने तत्काल सूचना थाना याना को दी और देहात थाना ही युवती के परिजनों को बुलाया और कागजी खानापूर्ति कर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।
इस मामले में पुलिस को पूछताछ में सविता ने अपनी उम्र 18 वर्ष बालिग बताया लेकिन पुलिस को संदेह हुआ और सख्ती से पूछा व परिजनों ने बताया तो उसकी उम्र 14 वर्ष सामने आई। पुलिस ने युवक पर युवती के अपहरण व बलात्कार का मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।