शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ी में पुलिस अधीक्षक एम.एल.छारी के निर्देशानुसार देहात थाना पुलिस द्वारा पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एसपी व्यस्तता के चलते नहीं आ सके लेकिन उनके स्थान पर थाना प्र ाारी देहात एस.के.गौतम ने ग्रामीणों के बीच पुलिस संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गई व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में मौजूद करीब 200 महिलाओं व पुरूषों को यातायात नियमों से अवगत कराया और उन्हें बीमा, रजिस्टे्रशन, लायसेंस आदि के बारे में महती जानकारी दी गई।
ग्रामवासियों ने ाी कई प्रकार की समस्याऐं पुलिस को बताई और उनके निराकरण की मांग की। जिस पर छोटे-मोटे मामलों को पुलिस ने मौके पर ही निपटा दिया। पुलिस ने ग्रामवासियों से कहा कि वह नशे से दूर रहे और अपने वृद्घ माता-पिता के ारण पोषण के संबंध में समझाईश दी गई साथ ही बाल विवाह, जुआ, दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने के संबंध में ाी विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर टीआई श्री गौतम के अलावा पुलिस थाना के पीएसआई विकास यादव, एएसआई श्री लकड़ा, हेडकांस्टेबल अमृतलाल तथा आरक्षक नरेश जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।