खनियांधाना। खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौआ में विगत दिवस झाडिय़ों में दो नवजात शिशुओं के भ्रूण क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हुए मिले।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों भू्रणों को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं लग सकी कि उक्त भू्रण किसने वहां फेंके थे। पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों भू्रणों को कुत्तों या किसी जानवर ने चीथ लिया था जिससे दोनों भू्रण क्षत विक्षत अवस्था में थे। जिनका पीएम कराया गया।