शिवपुरी। बीती रात्रि महिला डेस्क प्रभारी आराधना डेबिस ने इन्टरसिटी एक्सप्रेस से एक 9 वर्षीय बालक को बरामद किया है जिसका ग्वालियर से कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक एमएल छारी को प्राप्त हुई थी और उसके बाद पुलिस ने रात में ही ट्रेन की तलाशी ली जिसमें बालक रोता हुआ मिला। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ लोग उसे जबर्दस्ती ट्रेन में बिठाकर कहीं ले जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरबाज पुत्र नबाव खान उम्र 9 वर्ष निवासी किलागेट ग्वालियर, कल अपने माता-पिता के साथ झांसी से ट्रेन में सवार होकर ग्वालियर पहुंचा। जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ में वह माता-पिता से बिछड़ गया तभी उसे कोई अज्ञात व्यक्ति मिले और उसे जबरन उठाकर इन्टरसिटी एक्सप्रेस से शिवपुरी ला रहे थे।
अपने पुत्र को ना पाकर माता-पिता विचलित हो गये और वह रिपोर्ट लिखाने के लिये थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने बालक के गुम होने की सूचना वायरलेस से सभी थानों सहित शिवपुरी पुलिस अधीक्षक एमएल छारी को दी। इस सूचना पर श्री छारी ने महिला डेस्क प्रभारी आराधना डेबिस को ट्रेन की तलाशी लेने का निर्देश दिया।
रात्रि में पुलिस बल रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां इन्टरसिटी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में बालक रोता हुआ मिला जिससे आराधना डेबिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बता दिया जिस पर पुलिस ने बदमाशों की छानबीन की तो आरोपी नहीं मिले। बाद में पुलिस ने बालक से उक्त बदमाशों का हुलिया जानने की कोशिश की तो वह बदमाशों का हुलिया बताने में असमर्थ रहा।
पुलिस बालक को कोतवाली ले आई और ग्वालियर पुलिस को बालक के मिलने की सूचना दी। ग्वालियर पुलिस ने पीडि़त माता-पिता को उनका पुत्र मिलने की जानकारी दी। जिस पर आज सुबह उसके माता-पिता शिवपुरी आये जहां पुलिस ने बालक को उनके सुपुर्द कर दिया।