शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नौकर ने अपने मालिक के घर खाना लेने गया और उसके बेटे की सोने की चैन चुराने का घटनाक्रम प्रकाश में आया है बताया गया है कि घटना के दिन से ही नौकर फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट पर जूतों की दुकान संचालित करने वाले राजीव अरोरा पुत्र रोशनलाल अरोरा का मकान महल कॉलोनी में स्थित है। घटना दिनांक 10 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे राजीव ने दुकान पर काम करने वाले दुर्गेश पुरी निवासी लुधावली को टिफिन लाने के लिये घर पर पहुंचाया, जहां फरियादी की पत्नी किचिन में खाना बना रही थी।
और व्यापारी का पुत्र ऋतिक अरोरा नहाने के लिये गया हुआ था, जहां ऋतिक ने गले में पहनी सोने की चैन उतारकर अलमारी में रख दी उसी समय राजीव की पत्नी दुर्गेश को टिफिन देने बाहर आई जहां दुर्गेश ने उससे टिफिन ले लिया और अलमारी में रखी सोने की चैन उठाकर रख ली जिसे राजीव की पत्नी ने देख लिया और उसे रोकने की कोशिश की तो दुर्गेश बिना रुके घर से निकल गया और उसके बाद से वह दुकान नहीं पहुंचा।
जिसकी शिकायत राजीव ने कोतवाली पुलिस से की जिसकी जांच के बाद कल आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी।