शिवपुरी। जब से देश के पीएम ने अपने हाथ में झाडू क्या पकडा पूरे देश में झाडू ब्रांड बन गया और एक सैल्फी के साथ सोशल मिडिया पर हर आमोखास आ गया। परन्तु हमारे अस्पताल प्रबंधन ने तो साफ सफाई के लिए हिन्दू देवी देवताओ की ही ड्यूटी लगा दी थी।
हर जगह साफ-सफाई का हल्ला है अस्पताल प्रबंधन ने शौचालय के आस सफाई बनी रहे इस लिए वहां पर निर्माणाधीन टंकी पर टाईल्सो के साथ-साथ हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले टाईल्स भी लगवा दिए और शानदार तर्क दिया कि लोग अब इस स्थान पर सफाई रहे और आमजन थूके और.....ना इस कारण यह किया जा रहा है।
विदित हो कि यह मामला शिवपुरी सामाचार डाट कॉम ने भी उठाया था कि हिन्दू देवी देवताओ के चित्र वाली टाईल्स निर्माणधीन पानी की टंकी और उसके चारो ओर लगाई जा रही थी। इस स्थान को आमजन थूकने और कई कामो के लिए इस्तेमाल करते है।
परन्तु अस्पताल प्रंबधन के इस निर्णय का चारो ओर विरोध होने के कारण आनन फानन में इस निर्माणधीन टंकी पर से देवीदेवताओ की लगी टाईल्स निकाल ली गई है।