शिवपुरी। शहर के ग्वालियर बायपास स्थित सीयाराम बाबा की कुटिया के पास स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट पर राजश्री पान मसाला की बोरियों से भरे एक ट्रक से गत 30-30 दिसंबर की रात अज्ञात चोर 45 हजार कीमती 5 बोरे चुराकर ले गए थे।
पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने जब मामले से जुड़े एक चोर को दबोचा तो चोर ने बताया कि उसने वाहन ट्रक चालक के कहने पर ही ट्रक में से 2 बोरे चुराए थे।
इसके बाद वाहन चालक ने 3 बोरे जो कि पूर्व में चोरी हो चुके है मिलाकर पुलिस में 5 बोरे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले में शातिर चोर भूरा(20) रावत निवासी बड़ौदी को दबोचकर पूछताछ की तो पता चला कि भूरा ने अपने दो साथियों सोनू पंडित व हेमंत रावत निवासीगण बड़ौदी के साथ ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इसमें वाहन चालक सतीश बैरागी के कहने पर ही दो बैग चोरी किए थे। गौर करने वाली बात यह है कि वाहन चालक सतीश ने ही कोतवाली पुलिस में 5 बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया है वही दो अन्य सोनू व हेमंत अभी भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने चोरी गए माल में से कुछ माल तो बरामद कर लिया है शेष माल दो अन्य चोरो के हिरासत में होने के बाद बरामद होगा।
इस मामले को ट्रेस करने में कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन व मामले के विवेचक एएसआई गंभीर सिंह कुशवाह की विशेष भूमिका रही।