शिवपुरी। शहर के बड़ौदी क्षेंत्र में स्थित गैस गोदाम से ऑटो में भरकर सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन में आज दोपहर अचानक से आगे इंजन वाले हिस्से में धुंआ देकर आग लग गई।
आग लगते देख वाहन चालक ने वाहन में मौजूद स ाी सिलेंडर एक-एक खाली करके बाहर सड़क पर फैंक दिए हालांकि बाद में आग बुझ गई और एक बड़ी घटना होने से बच गई।
एक ऑटो गैस गौदाम से कुछ सिलेंडर भरकर शहर के विभिन्न हिस्सो में सप्लाई के लिए ला रहा था कि इस दौरान ऑटो के इंजन वाले हिस्से में धुंआ निकलने के साथ आग लगना शुरू हो गई।
वाहन चालक ने आनन-फानन में आग को देखते हुए वाहन में से सिलेंडर निकालकर रोड़ पर फैंक दिए। घटना के दौरान मौके पर तमाशबीनों की फौज एकत्रित हो गई और बाद में ऑटो में लगी आग को बुझा लिया गया। अगर समय पर आग नही बुझती तो सिलेंडर होने के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।